वेब सीरीज़ क्या होता है? वेब सीरीज़ और मूवीज में क्या अंतर होता होता है……. ?
वेब का मतलब होता है इंटरनेट और सीरीज़ का मतलब होता है लगतार जो शो या प्रोग्राम किसी टीवी चैनल या थिएटर में न रिलीज़ होकर किसी इंटरनेट प्लेट फॉर्म जैसे यू टूब या डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रदर्शित किये जाते| जहाँ पर मूवीज 2-3 घण्टे की होती है और सिरयल लम्बा चौड़ा खींचा हुआ रहता है वही वेब सीरीज़ 7 -8 घंटे का होता है और इसमें 8 से 10 एपिसोड होते है | वेब सीरीज़ यू टूब या किसी इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किये जाते है |
जब से भारत में जिओ आया है तब से भारत में इंटरनेट सेवाएं बहुत सस्ती हो गई है जिसके कारण लोग अपना आधिक् समय इंटरनेट से रिलेटेड चीज़ो पर बिताने लगे | और लोगो का ध्यान वेब सीरीज़ की तरफ आकर्षित हुआ है वेब सीरीज़ की खासियत यह है की यहाँ मूवीज की तरह एकदम शार्ट और टीवी सिरयल की जगह एक दम लम्बा चौडा नहीं होता है | इसमें 8 से 10 एपिसोड होते है और प्रत्येक वेब सीरीज़ की लम्बाई 40 -50 मिनट की होती है |
वेब सीरीज़ इंटरनेट प्लेट फॉर्म पर प्रदर्शित होते है अतः इसमें सेंसर बोर्ड का कोई रोल नहीं होता है इसमें निर्देशक अपनी इच्छा के अनुसार कुछ भी दिखा सकते है | वेब सीरीज़ में अधिकतर एडल्ट सीन और गलियों की भरमार होती है | चूकि वेब सीरीज़ में घटनाओ को स्पस्ट रूप से दिखया जाता है ,इसलिए यहाँ रियलिटी के बहुत करीब लगता है | रियलिस्टिक और यूनिक कॉन्टेंट की वजह से भारत देश में अब लोग वेब सीरीज़ को बहुत पसंद करने लगे है यहाँ पर वेब सीरीजों की लोकप्रियता बहुत जायद बढ़ रहा है इसके लिए भारत देश में कई डिजिटल प्लेटफॉर्म आ गए है नेटफिल्क्स , ऐमज़ॉन प्राइम और हॉटस्टार इन में से प्रमुख है | आजकल लोग मूवीज या टीवी सीरियल ना देख्रकर वेब सीरीज़ देखना जायद पसंद करते है |