Top 5 upcoming big south indian hindi dubbed movies.
भारत में साउथ इंडियन मूवीज जो हिंदी में dubbed होकर रिलीज़ हो रही है उनका क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है| अप्रैल के महीने में कई साउथ इंडियन मूवीज हिंदी में dubbed होकर रिलीज़ होने के लिए तैयार है|लेकिन हम आज आप को अप्रैल के महीने में रिलीज़ होने वाले टॉप 5 मूवीज के बारे में बताएँगे इसके साथ हम आप को ये भी बताएँगे की आप इन मूवीज को कब और कहा पर देख सकेंगे|तो आइये जानते है इन मूवीज के बारे में :–
5.”Guna 369″(film 2019 ):–यहाँ एक एक्शन ड्रामा मूवीज है इस फिल्म में लीड रोल में Kartikeya Gummakonda है| 2019 में रिलीज़ हुई इस फिल्म की कहानी Guna के ईदगिर्द घूमती है|इस मूवी में गुना एक मिडल क्लास लड़का है और अपनी सिंपल सी लाइफ जी रहा है,जो एक मर्डर केस में फस जाता है अब इस मर्डर केस की वजह से उसकी लाइफ में क्या टवीस्ट और टर्न आते है यही इस मूवीज में दिखया गया है|इस मूवी को मिक्स रिव्यु मिले थे IMDB पर इस मूवी को 6.1 की रेटिंग हासिल है|इस मूवी का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 6अप्रैल को रात 8.30 बजे Zee Cinema पर होने जा रहा है |
4.”Venky Mama”(film2019):-ये एक तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म है | जिसमे वेंकटेश और नागा चैतन्या लीड रोल में है,इसके आलावा इस फिल्म में राशी खन्ना, पायल राजपूत, प्रकाश राज और नासर के साथ-साथ कई और कलाकार सपोर्टिंग रोल में है|फिल्म की कहानी एक मामा और भांजे पर फोकस करती है जिसमे फैमिली ड्रामा,एक्शन और कॉमेडी भी है|2019 में रिलीज़ हुई ये फिल्म हिट थी जिसे IMDB पर 5.4 की रेटिंग हासिल है| इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 4 अप्रैल को रात 8 बजे zee cinema पर होगा|
3.”Kaappaan “(film2019 ):–यह सूर्या की एक्शन थ्रिलेर फिल्म है इस फिल्म में सूर्या के आलवा मोहनलाल,बोमन ईरानी और आर्या सपोर्टिंग रोल में नजर आते है | फिल्म की कहानी सूर्या यानि कथिर के ईदगिर्द घूमती है|कथिर एक इंटेलिजेंट ऑफिसर है जिसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया जाता है क्योकि प्रधानमत्री की जान को खतरा होता है| अब क्या कथिर देश के प्रधानमंत्री को बचा पता है और कौन लोग प्रधानमंत्री को मारना चाहते है| इसी के ईदगिर्द फिल्म की पूरी कहानी घूमती है| इस फिल्म में जबरदस्त है एक्शन है थ्रिल है और हलकी फुलकी कॉमेडी भी है| इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 3 अप्रैल को रात 8 बजे Zee cinema पर होंगा |
2. “V” (film2020);- यह एक तेलगू एक्शन फिल्म है इस फिल्म में नेचुरल स्टार नानी और सुधीर बाबू लीड रोल में है उसके अलावा निवेदा थॉमस और अदिति राव हैदरी भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे|इस फिल्म की कहानी सुधीर बाबू और नानी के ईदगिर्द घूमती है नानी एक सिरयल किलर भूमिका में है वही सुधीर बाबू पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे | फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर और सिरयल किलर के बीच घूमती है| यहा एक अच्छी फिल्म है पूरी फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरी हुई है| इस फिल्म को IMDB पर 6.6 की रेटिंग मिली हुई है| यह फिल्म 4 अप्रैल को हिंदी में इसी नाम से ऐमज़ॉन प्राइम पर आएगी |
1 .”Soorarai Pottru”(film 2020):–सूर्या के ब्लॉग बूस्टर मूवी सुरराई पोटरु के हिंदी dubbed हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रह था|इस फिल्म की कहानी एयर डेक्कन की स्थापना रखने वाले कैप्टन G R गोपीनाथ की जिंदगी पर आधारित है| जिसमे सूर्या ने शानदार एक्टिंग की है| यह फिल्म 4 अप्रैल को ऐमज़ॉन प्राइम पर हिंदी में देखने को मिल जयेगी |