रिलायंस जिओ जल्द ही लॉन्च करेगा सस्ता 4G स्मार्टफोन|जानिए इसके बारे में सब कुछ|

रिलायंस जिओ ने अपने हाल ही में हुए AGM 2021 में jio phone next की घोषणा  की है| यह कम्पनी का काफी सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा| इस स्मार्ट फोन को खासकर माधयम वर्गियो लोगो के लिए जो महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते उनके लिए बनाया जायेगा| इस फोन की कीमत बहुत ही कम होगी| इस 4G फोन को जिओ गूगल की सहायता से बनाएगा।JioPhone Next में Google Play Store एक्सेस और वॉयस असिस्टेंट के साथ-साथ स्क्रीन टेक्स्ट को ऑटोमेटिक रीड करने वाला और विभिन्न भाषाओं में अनुवाद करने वाला फीचर भी शामिल होगा।

       Jio Phon Next को भारत में गणेश चतुर्थी को यानि की 10 सितम्बर को लॉन्च किया जायेगा|कम्पनी के द्वारा फ़िलहाल इस मोबाइल फोन की कीमत का खुलास नहीं किया गया है और न ही इसके फीचर्स के बारे में कुछ बताएगा गया है लेकिन इतना कहा गया है की यह मोबाइल फोन भारत की अब तक की सबसे कम कीमत वाला 4G स्मार्ट फोन होगा|  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top