PUBG समेत 275 चीनी ऐप्प्स पर लग सकता है बैन, भारत सरकार कर रही है तैयारी|
भारत सरकार ने राष्टीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिछले महीने जून में ही टिक- टॉक समेत 59 पॉपुलर चीनी ऐप्स पर बैन लगाए था | अब भारत सरकार एक और लिस्ट तैयार कर रही है जिसमे पबजी समेत 275 चीनी ऐप्प्स को शामिल किया गया है जिन पर आने वाले समय में भारत सरकार बैन लगा सकती है | रिपोर्ट की माने तो भारत सरकार इन ऐप्स की जांच कर यह पता लगा रही है की कही ये ऐप्प्स प्राइवेसी के नियमो का उंल्लघन तो नहीं कर रही है कही ये ऐप्प्स आप के डाटा को तो शेयर तो नहीं कर रहा है इसके साथ ही कई चीनी इंटरनेट कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है
पबजी समेत इस लिस्ट में कई और पॉपुलर ऐप्प्स शामिल है,इसमें दिग्गज ई- कॉमर्स कम्पनी अलीबाबा के अलीएक्सप्रेस के ऐप रेस्सो और यूलाइक भी शामिल है | भारत में इन ऐप्प्स को उपयोग वालो की संख्या बहुत है , सरकार इन ऐप्प्स की गोपनीयता की जांच कर रही है यदि इन ऐप्प्स में सरकार को कोई खामी नाराज आता है,तो सरकार इन ऐप्प्स पर बहुत जल्दी प्रतिबंध लगा सकती है |