मोबाईल यूज़ करने के कुछ मजेदार और उपयोगी ट्रिक्स।

1.अगर आपको अपना फ़ोन जल्दी चार्ज करना है तो मोबाईल को ऐरोप्लेन मोड में कर दे। जिससे मोबाईल ट्रांसमीटर ऑफ हो जाता है और आपका मोबाईल तेजी से चार्ज होना स्टार्ट हो जाता है।

2.मोबाईल को चार्जिंग के वक़्त इस्तेमाल करने से बैटरी लाइफ कम हो जाती है। इसी वजह से केबल तार छोटे दिए जाते है। 

3.अपने मोबाईल की बैटरी को 6 इंच ऊपर से नीचे गिराए ,अगर थोड़ा उछले मतलब बैटरी सही है। अगर ज्यादा उछल जाता है तो बैटरी खात्मे पर है। 

4.अगर आपके मोबाईल की बैटरी बिलकुल खत्म होने वाली है तो मोबाईल को ऐरोप्लेन मोड़ में डालकर मोबाईल को स्विच ऑफ होने से बचा सकते है। क्योकि मोबाईल ऑन और ऑफ होने में ज्यादा बैटरी खर्च होता है। 

5.अगर आप कोई pdf फाइल डाऊनलोड कर रहे है। अगर फाइल के लास्ट मेंexe है तो 99 % वो कोई वायरस है। उसे तुरंत डिलीट कर दीजिए। 

6.अगर आप कुछ पढ़ाई के विषय में सर्च करना चाहते है तो गूगल की जगह आप http ://scholar. google.com में   खोजे आपको बढ़िया परिणाम मिलने के 95 %चांस है। 

7.अगर आपका मोबाईल हैंग हो रहा है तो उसको चार्जर में लगा देने से नार्मल हो जाता है। 

8.अपने मोबाईल में सेव कांटेक्ट को अपने जीमेल से सिंक करके रखे ,ताकि कांटेक्ट का बैकअप रहे और आप किसी भी मोबाईल में उसको contacts.google.com पर एक्सेस कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top