क्यों चर्चा में है रिलायंस का न्यू jio Glass …… ?क्या खास है इसमें …….. ?
Jio Glass : रिलायंस इंडस्ट्रीज द्व्रारा अपनी 43 वी वार्षिक जनरल बैठक में जिओ ग्लास (jio glass ) को लॉन्च किया गया| यहाँ एक प्रकार का मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है | जिसे आप अपने फ़ोन से कनेक्ट कर वीडियो कॉल्स ,3 डी वीडियो कॉल आदि कर सकते है |
रिलायंस कंपनी का कहना है की इसका वजन महज 75 ग्राम है| यहाँ दिखने में किसी अन्य चश्मे की तरह ही है जिसका इस्तेमाल आप अपनी आँखों पर लगाकर कर सकते है |कंपनी ने इसमें सेंसर और कैमरे दिए है |
जिओ की यह नई डिवाइस सभी तरह के ऑडिओ फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है ,यहाँ पूरी तरह से वायरलेस है इसमें किसी भी प्रकार का तार नहीं दिया गया है | इसमें कंपनी ने 25 तरह के मिक्स्ड रियलिटी ऐप्प्स भी दिए है जिसमे :-एंटरटेनमेंट ,लर्निंग ,गेमिंग ,शॉपिंग आदि शामिल है | रिलायंस कंपनी के द्वारा अभी जिओ ग्लास की कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन एक अनुमान के अनुसार इस ग्लास की कीमत 4000 -8000 के बीच हो सकती है
जिओ ग्लास इस लॉक डाउन के दौर में जहा वर्क फ्रॉम होम पर जोर दिया जा रहा है टीचर और स्टूडेंस्ट के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है इसके जरिए स्टूडेंट 3 डी वर्चुअल क्लासरूम का लुत्फ़ उठा सकेंगे | वही अगर इसमें टीचर को कुछ समझना होगा तो वह 3डी तकनीक के जरिये से अच्छे तरह से समझ सकते है |
रिलायंस ने जियो ग्लास को लॉन्च करते हुए ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में कंपनी इसकी कीमत, फीचर्स और अन्य फायदों के बारे में जानकारी दे सकती है। वहीं, इसके बारे में भी अभी तक कुछ जानकारी नहीं सामने आई है कि जियो ग्लास कब से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।