कुछ अनोखी वेबसाइटें जिनके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते है।

1 You are Getting old :इस वेबसाइट पर आप अपने date of birth को एंटर करके अपने जन्म से जुडी काफी रोमांचक चीजे जान सकते है जैसे  कितने साल ,दिन ,महीने के हो चुके है। इसके आलावा आप आप का दिल लगभग कितनी बार धड़क चुका है ,लगभग आप कितनी बार साँस ले चुके है और कई सारे रोमांचक चीज़। इस वेब साइट के माध्यम से आप जान सकते है। 

2 Internet -map.net :यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे पुरे इंटरनेट का मैप है जिस प्रकार जीपीएस  में सभी जगहों के नाम होते है उसी प्रकार इस वेबसाइट में दुनिया के सारे वेबसाइट छोटे -छोटे डॉट के रूप में मौजूद है और जिस वेबसाइट की वैल्यू ज्यादा है ,वह वेबसाइट बड़े डॉट की है और जिस वेबसाइट की वैल्यू कम है ,वह छोटे डॉट की है इसके आलावा आप उन डॉट पर क्लिक करकेउस वेबसाइट पर भी जा सकते है। 

3 Way Bak Machine :यह बहुत यूनिक वेबसाइट है क्योकि आप इस वेबसाइट की मदद से किसी भी वेबसाइट को अतीत की तरह देख सकते है की वो वेबसाइट पहले किस तरह दिखती थी।इसमें पहले आपको किसी वेबसाइट का नाम लिखना होता है फिर आपके सामने एक कैलेंडर ओपन होगा और कैलेंडर के अनुसार उसे देख पाएंगे की वेबसाइट अतीत में कैसी दिखती थी।

4 Cat Bounce :अगर आपको बिल्लियां बहुत पसंद है तो यह वेबसाइट आपको बहुत अच्छी लगेगी क्योकि इस वेबसाइट को ओपन करते ही आपको बहुत सारी बिल्लिया उछलते कूदते दिखेंगी और आप उन बिल्लियों को अपने माउस से इधर उधर उछाल सकते है।

5 Endless Horse :इसमें आपको एक घोडा दिखेगा लेकिन इसकी खास बात ये है की आप इस वेबसाइट को कितना भी स्क्रॉल करे ,इस घोड़े के पैर अनंत तक खत्म नहीं होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top