Jio Data Loan Kaise Le…….जानिए पूरी जानकारी विस्तार से।

जिओ डाटा लोन कैसे ले……..जानिए पूरी जानकारी विस्तार से। 

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक खास सुविधा ‘इमरजेंसी डेटा लोन’ की शुरुवात की है।इस सुविधा के तहत रिलायंस Jio अपने यूजर्स के लिए एक खास सर्विस लाई है, इसके सुविधा के अंतर्गत ग्राहकों को डेटा खत्म हो जाने पर इंस्टैंट डेटा लोन (Instant Data Loan) दिया जाएगा।इसमें खास बात यह होगी की इस डेटा लोन का भुगतान यूजर्स बाद में कर सकेंगे। एमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी उन ग्राहकों के लिए काफी अच्छी साबित होगी जो डेली मिलने वाले हाई स्पीड डेटा के खत्म होने पर परेशान हो जाते हैं और दोबारा रिचार्ज नहीं कर पाते है।

Emergency Data Loan Facility क्या है :-

Emergency Data Loan Facility में कम्पनी अपने यूजर को रिचार्ज नाउ और पे लेटर की फैसलिटी देती है। इसके तहत जिओ अपने प्रीपेड यूजर को 5 एमरजेंसी डेटा लोन लेने की अनुमिति देता हैं। जिसमे ग्राहकों को 1GB डेटा मिलेगा और इस 1GB देता के लिए उन्हें बाद में 11 रुपये चुकाने होंगे।इस तरह वे 5 बार तक एमरजेंसी डेटा  लोन ले सकते है 

Jio की Emergency Data Loan सर्विस का फायदा उठाने के लिए इन प्रोसेस को फॉलो करे:-

1.सबसे पहले My Jio ऐप पर जाये। इसके बाद पेज के बाई ओर ऊपर दी गई मैनु पर जाये। 


2.अब मोबाइल सेवाओं के तहत ’emergency data loan’ को चुनें। 

3. इसके बाद emergency data loan बैनर पर लिखे ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें।

    

4.अब ‘Get emergency data’ ऑप्शन को चुनें।

5.इसके बाद emergency data loan बेनिफिट का फायदा उठाने के लिए ‘Activate now’ पर क्लिक करें।

6. इसके बाद आप के अकाउंट में emergency data loan बेनिफिट एक्टिवेट हो जाएगा। 

इन प्रोसेस को करने के बाद अब आप के आकउंट में 1 GB डाटा ऐड हो जायेगा। आप इसी तरह 5 बार डेटा लोन ले सकते है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top