IPL Teams ke malik koun hai ?

IPL Teams के मालिक कौन है ?

आईपीएल एक डोमेस्टिक टी 20 लीग है जिसको BCCI द्वारा ओन किया जाता है। BCCI ने आईपीएल के लिए अलग से गवर्निग कॉउंसिल बनाई है जो टूर्नामेंट से सबंधित फैसले करती है।आईपीएल में लोग अक्सर सोचते है की टीम से जुड़े सारे फैसले कप्तान करता है पर ऐसा नहीं है, आईपीएल एक बहुत बड़ी क्रिकेट लीग है। आईपीएल में अलग अलग टीम को अलग अलग ऑनर द्व्रारा ओन किया जाता है इसलिए टीम से जुड़े ज्यादातर फैसले इन ऑनर द्वारा बनाये गए मनेजमेंट करता है।आप आईपीएल टीम्स के ऑन फिल्ड निर्णय लेने वाले कैप्टन से तो अच्छी तरह परिचित होंगे पर आप में से बहुत कम लोग आईपीएल टीम के फ़्रेंचाइज़ के ऑनर के बारे में जानते होंगे। हम आज आप को आईपीएल टीम के मालिकों के बारे में जानकारी देंगे।
1.दिल्ली कैपिटल्स (DC):- दिल्ली कैपिटल्स को दो ग्रुप ओन करती है। जिनमे से एक है GMR ग्रुप और दूसरा है JSW ग्रुप और दोनों की ही टीम में बराबर की हिस्सेदारी है 2018 से पहले GMR ग्रुप के पास ही इस टीम की पूरी ओनरशिप थी पर 2018 में 50 % स्टॉक JSW को बेच दिए। पार्थ जिंदल जो की जिंदल साउथ वेस्ट यानि की JSW के MD है वो दिल्ली कैपिटल्स के चेयर मैन भी है और पार्थ जिंदल ही दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए सारे कामो को देखते है वो 2020 के आईपीएल ऑक्शन में भी नजर आये थे।



2.चेन्नई सुपर किंग्स(CSK):- CSK एक चेन्नई बेस्ड फ्रैंचाइज़ी है जिसकी ओनरशिप चेन्नई सुपर सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के पास है।2008 से 2014 तक इंडियन सीमेंट CSK की ऑनर थी पर 2014 में कुछ विवादों के चलते ये फ्रैंचाइज़ी अलग कपंनी चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड को दे दी गई N श्रीनिवासन जो इंडिया सीमेंट के वाइस चेयरमैन और MD है वही CSK से रिलेटेड ऑपेरशन को देखते है।

3.रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB):- ये बिना किसी शक आईपीएल के सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है आप में से ज्यादार लोग इस टीम के ऑनर के बारे में नहीं जानते होंगे।आप को बता दे की रॉयल चैलेंजर की ओनरशिप united spirits के पास है।शुरुवात में लोगो को लगता था की विजय माल्या ही टीम के ऑनर है क्योकि को अकसर स्टेडियम में टीम का समर्थन करते हुए नजर आते थे पर असल में वो रॉयल चैलेंजर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे 2016 में उन्होंने इस पद से इस्तीफ दे दिया था तब से united spirits ही इस टीम को चला रहे है।

4.कोलकत्ता नाईट राइडर (KKR):- कोलकत्ता नाईट राइडर अपने लॉयल फैन बेस के लिए जानी है इस टीम को शाहरुख़ खान की कम्पनी रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट कंपनी और मेहता ग्रुप द्व्रारा ओन किया जाता है। रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट कम्पनी के पास टीम 55 % हिस्सेदारी है वही मेहता ग्रुप के पास 45 % की हिस्सेदारी है। 2008 में जूही चावला और शाहरुख़ खान ने मिलाकर KKR को 75 मिलियन डालर में ख़रीदा था यु तो हर साल जूही चावल और शाहरुख़ खान टीम को मैनेज करते और चीयर करते हुए नजर आते थे पर 2020 में जब ऑक्शन हुए तो दोनों के बच्चो ने भी ऑक्शन को मैनेज किया।



5.राजस्थान रॉयल (RR):-राजस्थान रॉयल वो टीम है जो 2008 ,में आईपीएल का ख़िताब जितने के बाद से ही अपनी दूसरी ट्रॉफी उठाना चाहती है। राजस्थान को कई इन्वेस्टर द्व्रारा ओन किया जाता है इसमें सबसे बड़ा हिस्सा अमीषा हथीरामणि का है जो सुरेश झेलाराम की बेटी है इनकी स्टेस्ट राजस्थान रॉयल्स की टीम में 44.2 % इनके बाद सबसे बड़े स्टेक होल्डर है मनोज बदालें उनका हिस्सा टीम में 32.4 % है जयपुर बेस्ड इस फ्रेन्चाइसी के दूसरे हिस्सेदारों में shane warne है जो 3% स्टेक के मालिक है वही लचलान मरडॉक टीम के 11.7 % स्टेक के मालिक है।

6.पंजाब किंग्स(PK):-किंग्स इलेवन पंजाब से पंजाब किंग्स होने वाली टीम को मुख्य रूप के डाबर के मोहित बर्मन के द्वारा ओन किया जाता है ,वो इस टीम के सबसे बड़े हिस्सेदार है और इनके स्टेक 46 % है इनके लावा नेस वाडिया और प्रीति जिंटा के शेयर भी 23 -23 % है वही बाकि के 8% के शेयर करन पॉल के पास है। यु तो ये सभी पंजाब किंग्स के ऑनर है पर प्रीति जिंटा को टीम का फेस माना जाता है वो अक्सर टीम का हौसला बढ़ने के लिए स्टेडियम में टीम साथ जुड़ी रहती है। किंग्स इलेवन पंजाब नाम से तो टीम अब तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी है पर क्या पता नाम बदलने से टीम की किस्मत बदल जाये।

7.सनराइजर्स हैदराबाद(SRH):-सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल की हैदराबाद बेस्ड फ्रैंचाइसि है SRH को 2013 से सन टीवी के नेटवर्क द्व्रारा ओन किया जाता रहा है। 2012 तक इस फ्रेंचाइसी का नाम डेक्कन चार्जेस था पर 2013 से इस फ्रेंचाइसी का नाम सनराइजर्स हैदराबाद हो गया कलनीति मरन सन टीवी नेटवर्क के सीईओ है और इस टीम के ओनर भी है। वही उनकी बेटी काव्य मरन कई मौको पर टीम को चेयर करती हुई नजर आती है इनके अलावा फेमस अभिनेता दग्गुबती वेंकटेश भी टीम का हौसला बढ़ते हुए स्टेडियम में नजर आते रहते है। ऐसे में आप से कुछ लोगो को लगता होगा की इनकी भी टीम में हिस्सेदारी होगी। तो आप को बता दे की इनकी टीम में कोई हिस्सेदारी नहीं है।



8.मुंबई इन्डिंस (MI):-आईपीएल टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई इन्डिंस को रिलाइंस इंडस्ट्रीस द्वारा 2008 से ही ओन किया जा रहा है हालि के कुछ सालो से मुकेश अंबानी के बेटे अकाशा अम्बानी जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैंन है और MD भी है वो सक्रिय रूप से टीम को चलने में हिस्सा लेते रहे है उनके अलावा नीता अम्बानी भी आईपीएल से जुड़े कामो में काफी सक्रिय रहती है। ये कई मौको पर प्लेयर का हौसला बढ़ते हुए भी नजर भी आती है ।

9.लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मालिक आरपीएसजी ग्रुप (RPSG Group) हैं, जिसकी अगुवाई संजीव गोयनका करते हैं। यह फ्रेंचाइज़ी 2021 में आईपीएल की नई टीमों में से एक थी।

आरपीएसजी ग्रुप ने इस टीम को ₹7,090 करोड़ में खरीदा था, जो उस समय आईपीएल इतिहास में किसी टीम के लिए सबसे ऊंची बोली थी

1 thought on “IPL Teams ke malik koun hai ?”

  1. Pingback: Top 5 Mysterious Places Of Chhattisgarh. - HINDI KNOWLEDGE NEWS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top