Internet speed test kaise kare

इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कैसे करे ?

आज के ज़माने में हर कोई इंटरनेट का उपयोग करता है | भारत में इंटरनेट यूजर  की सख्या अन्य देशो के मुकाबले कही अधिक है| लेकिन भारत देश में इंटरनेट की स्पीड अन्य देशो के मुकाबले बहुत ही कम है| स्लो इंटरनेट की वजह से हम सब को कभी ना  कभी परेशानियों का समाना करना पड़ा होगा|  

आज हम आप को  ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से आसानी से अपने इंटरनेट की स्पीड को चेक कर सकते  है| 

इंटरनेट स्पीड टेस्ट :-

  • इसके लिए सबसे पहले आप को अपने मोबाइल या लैपटॉप के  ब्राउज़र को ओपन करना है | 
  • उसके बाद google में जाकर ookla speed test लिखिना है  |               
  • उसके बाद इसके फर्स्ट ऑप्शन में जाना है | 
  • उसके बाद आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा| 

  • यहाँ पर आप को आपका इंटरनेट कौन सा है और किस नेटवर्क है देखने को मिलेगा| अब आप को सिम्पली GO पे को क्लिक करना है और अपने इंटरनेट की स्पीड का पता चल जायेगा | 
इस तरह से आप अपने इंटरनेट की स्पीड को चेक कर सकते है | और अपने इंटरनेट स्पीड कम होने पर आप अपने नेटवर्क को चेंज भी कर सकते है| 

2 thoughts on “Internet speed test kaise kare”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top