GB Whatsapp क्या होता है ? GB Whatsapp के फायदे और नुकसान | क्या GB Whatsapp यूज़ करना सही है ?
GB Whatsapp क्या है :-
आज कल बहुत से लोग Whatsapp उपयोग करते है, उनमे से बहुत लोग GB Whatsapp का उपयोग करना पसंद करते है| GB Whatsapp एक प्रकार का Unoffical Whatsapp App है| हम इसको Whatsapp का Hacked Version Aap भी कह सकते है| GB Whatsapp एक Hacked Version of Whatsapp है इस कारण इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर प्रदान किये जाते है जो Normal Whatsapp में नहीं मिलेंगे | इस कारण बहुत से लोग Whatsapp के Offical Version को उपयोग ना करके GB Whatsapp का उपयोग करना पसंद करते है |
GB Whatsapp के फीचर /फ़ायदे :-
चूकि GB Whatsapp एक Hacked Version of Whatsapp है| अतः इसको हम एडवांस Version of Whatsapp भी कह सकते है क्योकि GB Whatsapp में ऐसे फीचर Provide किये जाते है जो Whatsapp के Offical Version में नहीं दिए जाते है| GB Whatsapp में बहुत से फीचर Provide किये जाने के कारण इसकी लोकप्रियता दुनिया भर में बहुत तेज़ी से बढ़ रही है |
इसके कुछ प्रमुख फीचर Hide Online Status,Hide Blue Ticks,Hide Writing Tick,Hide Recording Status,Hide View Status इसमें status download करने,इसके अलावा इसमें अन्य बहुत से फीचर Provide किये जाते है जिसे GB Whatsapp के Offical वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है|
क्या GB Whatsapp यूज़ करना सही है:-
चूकि GB Whatsapp एक Offical app नहीं है यह एक प्रकार का Hacked Version Of Whatsapp है | यह Offical Whatsapp नहीं है इस तरह के Whatsapp को किसी इंसान द्वारा Modifications किया जा रहा होगा जिससे ये होगा की GB Whatsapp पर आप जितने भी वर्क करेंगे जैसे किसी को मैसेज या कॉल होगा तो वहा encrypted नहीं होगा आर्थत सुरक्षित नहीं होगा उसे उस दूसरे व्यक्ति द्वारा पढ़ा जा सकता है या आप के मोबाइल फोन के अंदर घुस कर कोई कोई जासूसी किया जा सकता है| चूकि यहाँ Unoffical App है अतः इसका उपयोग करना किसी भी प्रकार से सही नहीं है