FAU-G GAME Offlcial Release Date Announced.

FAU-G गेम की रिलीज़ डेट की हुई घोषणा देखे पूरी खबर :-

जब से  PUB G मोबाइल गेम को भारत मे बैन किया गया हैं  उसके बाद एक स्वदेशी  गेम सुर्खियों में आया है जिसका नाम है FAU -G |इस गेम की  घोषणा PUB G मोबाइल के बैन होने के बाद किया गया था| बहुत दिनों से इस गेम के रिलीज़ डेट को लेकर कई तरह के अफवाहे सामने आ रही थी लेकिन अब इन अफवाहो पर विराम लग गया है क्योकि इस गेम के रिलीज़ को लेकर offlcial announcement कर दिया गया है} तो आइये जानते है इस गेम के रिलीज़ डेट और गेम के कुछ फीचर के बारे में | 
FAU- G  GAME   Release  Date :- FAU-G गेम के रिलीज़ डेट की घोषणा इसके निर्माता कम्पनी nCore  Games द्वारा कर दिया गया है इस गेम को भारत में  26 जनवरी 2021 को रिलीज़ कर दिया जाएगा| देशभक्ति से भरे हुअ इस गेम को रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज़ किया जायेगा| जब से PUB G मोबाइल गेम पर बैन लगाया गया हैं तब से लोगो को इस गेम का इंतज़ार था | 

FAU-G  गेम का पूरा नाम:-(Fearless And United:-Guards)है |इस गेम की घोषणा करीब 4 महीने पहले सुपरस्टार अक्षय कुमार और इसके निर्मता कम्पनी nCore  Games द्वारा किया गया था| 2020 के नवम्बर के आखरी सप्ताह में गूगल प्ले स्टोर पर  इसके प्री रजिस्ट्रैशन को शुरू कर दिया  गया है जिसे लोगो द्वारा बहुत ही अच्छा रिएक्शन मिला| यह गेम भारत के वीर सैनिको की कहानी दिखायेगा अब फाइनली  इस गेम को 26 जनवरी को रिलीज़ कर दिया जायेगा|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top