जब हम मार्केट में फल की दुकान से फल खरीदते है तो उसमे लेबल लगा होता है जिसमे नंबर टाइप से कुछ कोड लिखे होते है,आप के मन में कभी न कभी ये सवाल आया होगा की उस लेबल में ये कोड क्यों लिखे होते है,आखिर उस कोड को लिखने का कारण क्या है और उस कोड का क्या मतलब है।
उस फल के लेबल में जो कोड लिखा होता है वो हमें ये बताता है की फल को किस तरह से उगाया गया है।जैसे की यदि उस लेंबल में दिया गया कोड 9 से शुरू होता है तो इसका मतलब है की फल को जैविक तरीके से उगाया गया है,जो की हमारे लिए फायदेमंद है। यदि उस लेंबल में दिया गया कोड 8 से शुरू होता है, तो ु इसका मतलब है की फल को जैविक तरोके से उगाया तो गया है, लेकिन उसमे कुछ अनुवांशिक बदलाव किये गए है। यदि उस लेंबल में दिया गया कोड 4 से शुरू होता है तो इसका मतलब है की फल को कृत्रिम तरीके से उगाया गया है और इसमें कीटनाशकों और रसायनो का उपयोग किया गया है जो हमारे लिए हानिकारक है।
इन कोड को देख कर आप जान सकते है की फल को किस तरह से उगाया गया है और कौन सा फल आप के लिए फायदेमंद है और कौन सा फल आप के लिए हानिकारक है।
Pingback: Deja vu क्या होता है - HINDI KNOWLEDGE NEWS