10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में।
अब तक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से फिल्म आ चुकी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपने कमाई से कई रिकॉर्ड बनाये है।साल में एक से दो फिल्में ऐसी आती है जो बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन से कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनाती है।हम आज आप को भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मो के बारे में बताएंगे।
10 पद्मावत:-रानी पद्मावती पर बनी ये फिल्म अपने रिलीज़ होने से पहले बहुत से विवादों में फसी रही।इस फिल्म को संजयलीला भंसाली के द्वारा निर्देशित किया गया है।इस फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका में दीपिका पादुकोन ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है।उनके साथ शाहिद कपूर और रनवीर सिंग ने भी अपने भूमिकाओं को अच्छी तरह निभाया।इस फिल्म को 25 जनवरी 2018 को रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म का बजट 215 करोड़ रखा गया था।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे 585 करोड़ रुपये की कमाई थी।
9 संजू:- ये एक ऐसी फिल्म है,जो बनी ही विवादों के कारण है।संजय दत्त के ऊपर बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार शानदार तरीके के साथ निभाया है।उनके अलवा इस फिल्म में विक्की कौशल और परेश रावल ने भी शानदार काम किया है। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रूपये रखा गया था। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 29 जून 2018 को रिलीज़ किया गया था। संजू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे 586.85 करोड़ की कमाई थी।
8 सुल्तान:- सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज़ जरूर करते है। सुल्तान फिल्म भी 2016 में ईद के मौके पर रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में सुल्तान नाम के रैसलर की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में रेलसिंग और देशभक्ति को दिखाया गया है,सुल्तान भारत के अलावा चाइना में भी रिलीज़ हुई ।सलमान खान और अनुष्का शर्मा को लेकर अली अब्बास जफर ने यह फिल्म बनाई जिसका बजट 70 करोड़ गया था। इस फिल्म ने में बॉक्स ऑफिस पर 623. 33 की कमाई की है।
7 बाहुबली द बिगनिंग:- ये वो फिल्म है जिसने आने वाले कई सालो तक के लिए इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल दिया।इस फिल्म के मेकर ने इस फिल्म को बनाते हुए जो रिस्क और हिम्मत जुटाई वो काबिले तारीफ है क्योकि हमारे देश में इस तरह की प्रियेड ड्रामा फिल्मे ज्यादातर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है पर इस फिल्म ने ओडिन्स और सिनेमा में देश का विश्वास जगाया और इसकी सफलता से दूसरे और भी फिल्म मेकर्स के लिए कई द्वार खुले।इस फिल्म ने प्रभास को पुरे देश में सुपरस्टार बना दिया।इस फिल्म के पुरे कास्ट ने अपनी भूमिकाओं को अच्छी तरह से प्रदर्शित किया है। 180 करोड़ रुपये के बजट पर एस.एस. राजामौली ने ये फिल्म बनाई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ की कमाई की है।
6 PK:-राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म PK साल 2014 में रिलीज़ हुई। ये फिल्म धरती पर भटके हुए एलियन की जिंदगी के चारो तरफ घूमती है,जो वापस अपने प्लेनेट पर जाने के लिए कई कोशिशे करता है। इस एलियन का किरदार निभाया अमीर खान ने और इस फिल्म के साथ उन्होंने फिर एक बार साबित किया की क्यों उन्हें Mr. Perfectionist कहा जाता है| इस फिल्म में अमीर खान के अलावा संजय दत्त,अनुष्का शर्मा,सुशांत सिंग राजपूत और बोमन ईरानी ने भी अच्छा काम किया। इस फिल्म ने हमारे देश में हो रहे अन्धविश्वाश को अच्छी तरह दिखया है जिसकी वजह से यह फिल्म कुछ समय के लिए विवादों में फांसी रही। 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 832 करोड़ की कमाई की है।
5 रोबोट 2.0:-2010 में रजनीकांत की एक फिल्म आई थी Enthiran के नाम से,ये फिल्म जब हिंदी में डब हुई और ज्यादा अडियंसेस तक पहुंचाई गई तो फिल्म को नाम मिला रोबोट।इस फिल्म ने VFX और futuristic concept को साथ लाकर एक ऐसा एक्सप्रिएंस दिया जिसकी देश भर के ऑडियंस ने तारीफ किया।इस फिल्म के सफलता के बाद से ही इसकी ऑडियंस इसके दूसरे भाग के बनाने का इंतज़ार कर रही थी और ये इंतज़ार पूरा हुआ जब 2018 में एस शंकर और लाइका प्रोडक्शन ने मिलकर रोबोट 2.O बनाई गई जिसमे अहम् भूमिका में नजर आये साउथ सुपरस्टार रजनीकांत,खिलाडी के नाम से जाने वाले अक्षय कुमार और एमी जैक्सन/इस फिल्म में रजनीकांत के साथ-साथ अक्षय ये फायदा हुआ की जहा रजनीकांत के फैन साउथ इंडिया से फिल्म को देखने आये वही अक्षय कुमार के फैन्स नार्थ इंडिया से इस फिल्म को देखने के लिए आये। फिल्म को क्रिटिक की तरफ से भले तारीफे बेशक न मिली हो लेकिन इस फिल्म ने बहुत बड़ी सख्या में ऑडियंस को सिनेमा हाल में पाया और यही करना रहा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 850 करोड़ की कमाई की।फिल्म के बजट की बात करे तो यह हमारे देश की सबसे महँगी फिल्म बनी थी। इस फिल्म को बनाने के लिए 450 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
4. सीक्रेट सुपरस्टार:-ये वो फिल्म है,जिसका इस लिस्ट में होना लोगो को चौका सकता है,क्योकि न इस फिल्म का बजट जायदा था और न ही इस फिल्म के पब्लिसिटी में ज्यादा पैसे खर्च किये गए थे। ये फिल्म उन कुछ फिल्मो में है जो आप को ये बताती है की अच्छा सिनेमा हमेशा लोगो के दिलो तक पहुंचने का रास्ता खुद बनाती है। इस फिल्म को 2017 में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म की कहानी इनसिया एक upcoming सिंगर के जिंदगी के चारो तरफ होती है जिसका किरदार निभाते हुए जायरा वासिम नजर आई।और इस फिल्म में अमीर खान नजर आये थे एक स्टैब्लिश सिंगर के रूप में, इस फिल्म को जनवरी 2018 को चाइना में भी रिलीज़ किया गया था और वह भी फिल्म ने कमाल की कमाई की। इस फिल्म ने कुल मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 965 करोड़ कमाई की है।
Pingback: रेल की पटरी पर पत्थर क्यों होते है ? - HINDI KNOWLEDGE NEWS