सोशल मीडिया कम्पनी फेसबुक (Facebook ) ने अपना नाम बदल लिया है ,फेसबुक ने अपना नाम कॉर्पोरेट नाम बदलकर अब “मेटा “(META ) कर लिया है। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल वर्ल्ड में हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को नये नाम ‘मेटा ‘(META ) के तौर पर जाना जायेगा। 

सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Juckerberg ) ने कहा की कंपनी  का नया नाम बताता है की कंपनी अपने नए मेटावर्स (Metavers) के निर्माण पर फोकस्ड है ,फेसबुक ने कहा की यह परिवर्तन उसके विभिन्न ऐप्स और तकनीक को एक साथ लेकर आएगा ,हालकि इसमें कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को नहीं बदलेगा। 

फेसबुक ने अपना नाम क्यों बदला ?

मार्क जुकरबर्ग लम्बे समय से अपने सोशल मीडिया कंपनी की दोबारा ब्रांडिंग करना चाहते है वे इसे एकदम अलग पहचान देना चाहती है। एक ऐसी जहां फेसबुक को केवल एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के तौर पर ना देखा जाए ,अब उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए फेसबुक का नाम बदल ‘मेटा’ किया गया है। 

वैसे कंपनी की ओर से नाम बदलने का ये बड़ा कदम उस वक्त उठाया गया है , जब फेसबुक पर कई गंभीर आरोप लगे है ,कहा जा रहा है की कंपनी अपने उपभोक्ता के डेटा तक को सुरक्षित नहीं रख पा रही है। हाल ही में जब एक फेसबुक के पूर्व कर्मचारी France Haugen ने कंपनी के कुछ सीक्रेट डॉक्यूमेंट लीक कर दिए थे ,उसमे ये सामने आया था की फेसबुक यूजर सेफ्टी के ऊपर अपने स्वयं के मुनाफ़े को रखा था। ऐसे में जब अब कंपनी ने अपना नाम बदला है,तब मार्क जुकरबर्ग ने लोगो की निजता का खासा ध्यान रखा है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top